दुआ करें कि आप यूपी में बीमार न पड़ें, कहीं कंधे तो कहीं गोद में मर रहे मरीज
सूबे में गरीबों के मुफ्त इलाज के दावे की पोल खोलती ये तस्वीरें कानपुर और लखनऊ की हैं। कानपुर के हैलट अस्पताल में स्ट्रेचर न मिलने पर जहां एक पिता को अपने बेटे की लाश कंधे पर ढोनी पड़ी।
सुनील के 12 साल के बेटे अंश को डेंगू हो गया था। प्राइवेट अस्पताल में इलाज के बाद उसे हैलट रेफर किया गया। इलाज न मिलने पर पिता बेटे को कंधे पर उठाए एक कोने से दूसरे कोने पर जाकर डॉक्टरों से मिन्नतें करता रहा।
आखिर में बीमार बेटे ने पिता के कंधे पर दम तोड़ दिया। अमर उजाला.कॉम पर इस घटना का वीडियो शुक्रवार को चला दिया गया था जिसके वायरल होते ही इस पर एक्शन लिया गया। मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमएस को सस्पेंड कर दिया है वहीं पीएम मोदी ने कानपुर के डीएम राज कौशल से रिपोर्ट मांगी है।
आखिर में बीमार बेटे ने पिता के कंधे पर दम तोड़ दिया। अमर उजाला.कॉम पर इस घटना का वीडियो शुक्रवार को चला दिया गया था जिसके वायरल होते ही इस पर एक्शन लिया गया। मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमएस को सस्पेंड कर दिया है वहीं पीएम मोदी ने कानपुर के डीएम राज कौशल से रिपोर्ट मांगी है।