पाक राजदूत की 'नापाक हरकत' पर भड़का ओबामा प्रशासन, चिट्ठी लिख लगाई लताड़
यूएस में पाकिस्तान के राजदूत को उनके ओबामा प्रशासन ने जबर्दस्त फटकार लगाई है। व्हाइट हाउस की तरफ भेजी गई एक आधिकारिक चिट्ठी में ओबामा प्रशासन ने पाकिस्तानी राजदूत जलील अब्बास जिलानी के 'गैरकूटनीतिक व्यवहार' को लेकर साफ तौर से नाखुशी का इजहार किया है। हालांकि, पाकिस्तान ने इस बात से इंकार किया है।
उसका कहना है कि न ही पाकिस्तानी एंबेसी को और न ही पाकिस्तान दफ्तर में किसी प्रकार का पत्र आया है। ये सब पत्रकारों के मन की उपज है, इसमें कोई सच्चाई नहीं है।
रिपोर्ट में कहा गया था कि व्हाइट हाउस राजदूत और उनकी पत्नी के साथ मिशेल ओबामा की तस्वीर सोशल मीडिया पर डालने से खफा है।
रिपोर्ट में कहा गया था कि व्हाइट हाउस राजदूत और उनकी पत्नी के साथ मिशेल ओबामा की तस्वीर सोशल मीडिया पर डालने से खफा है।