लखनऊ : आज जनसुनवाई भवन में आम जन से मुलाकात की और मौजूद जनता को बोला, समाजवादी पार्टी का एक मात्र उद्देश्य उत्तर प्रदेश का विकास करना है सबको साथ लेकर चलना और हर किसी के लिए कुछ ना कुछ करना इसी संकल्प के साथ हम लोग कार्य कर रहे हैैं।
विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही विपक्षी दल जनता को गुमराह करने की नई-नई तरकीबे खोजने में लगे है। वे हताशा में अनर्गल आरोप लगाने में लगे है।
ये दल सिर्फ जनता को गुमराह कर अपना राजनैतिक स्वार्थ साधना चाहते है, पर जनता अब जागरूक हैं उसको पता है प्रदेश सरकार ने काफी सरहानीय कार्य किये है, और इनको दुबारा मौका मिलने पर जनहित के और भी कार्य होंगे। आज मिले सभी प्रार्थना पत्रों के तत्काल निस्तारण के आदेश अधिकारियों को दिए।