यूपी-100 पर गलत सूचना देना पड़ा महंगा, पहुंचे हवालात .

Update: 2018-04-23 16:43 GMT

विजय तिवारी की रिपोर्ट

गोपीगंज :  आम आदमी के सुविधा के लिए उपलब्ध कराई गई आपातकालीन सेवा 100 नंबर हेल्पलाइन को कुछ शरारती लोगों के द्वारा मजाक बना दिया गया।ग्राम बिरनोई के 02 लड़कों द्वारा पिछले कुछ दिनों से 100 नं को डायल कर फर्जी-फर्जी घटनाओं की सूचना दी जा रही थी। फिर मोबाइल बन्द कर लिया जाता था।पुनः दिनांक 23 अप्रैल को सुबह 10 बजे पकड़े गए (1)परवेश कुमार उपाध्याय (2) निहाल उपाध्याय निवासीगण ग्राम बिरनोई के द्वारा 100 नं को सूचना दी गई कि "गांव में गोली चल रही है ,बड़ी घटना होने की संभावना है"। इस सनसनीखेज सूचना को 100 नंबर मुख्यालय लख़नऊ के द्वारा जनपद के पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया।

            सचिन्द्र पटेल पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश पर "प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज सुनील कुमार" अपने पुलिस बल और स्थानीय 100 नंबर बल के साथ मौके पर पहुँचकर जाँच पड़ताल किये।।इस दौरान कॉलर ने अपना मोबाइल बन्द कर दिया।लगभग एक घंटे तक पुलिस छानबीन में लगी रही। गांव वाले इस तरह की घटना से इनकार कर रहे थे। काफी प्रयासों के बाद दो शरारती लोगो को चिन्हित कर गिरफ़्तार किया गया। दोनों द्वारा यह बताया गया कि पहले भी 5-6 बार हमलोग पुलिस को परेशान करने के लिए मनगढंत सूचना 100 नं डायल कर दे चुके है। पुलिस गांव में आती थी,हमलोग मोबाइल बंद कर पुलिस के आस पास खड़े रहते थे।आज दोनों के विरुद्ध मिथ्या सूचना देने के आरोप में धारा 177 भादवि अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही हुई दोनों के पास से सेमसुंग मोबाइल और एयरटेल का सिम भी बरामद किया गया है।

Similar News