इटावा जिले में थाना जसवंतनगर पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने दो वर्ष से वांछित चल रहे 50 हजार के इनामी सहित तीन बदमाशों को असलहों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस से बचने के लिए पुलिस पार्टी पर फायरिंग भी की।
सोमवार को एसएसपी वैभव कृष्ण ने पुलिस लाइन में पत्रकारों को बताया कि निरीक्षक अपराध शाखा जीवाराम यादव को रविवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि थाना सिविल लाइन क्षेत्र से इनामी अपराधी साथियों के साथ ग्राम सिरसा जसवंतनगर में किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है। जीवाराम ने स्वाट टीम व थाना जसवंतनगर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर अपराधियों को समर्पण करने की चेतावनी दी।
अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने घेेराबंदी कर 50 हजार के इनामी अपराधी जनकपुर जसवंतनगर निवासी सुंदर यादव पुत्र पेशकार यादव, सारंगपुरा निवासी झब्बू उर्फ आजाद यादव पुत्र सुरेश चंद्र और शहजाद यादव पुत्र सुरेश चंद्र को गिरफ्तार कर लिया। वहीं सरायदयानत निवासी अप्पू उर्फ बंटू मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने अपराधियों के पास से दो राइफल देशी, एक पिस्टल, एक अधिया, एक तमंचा अधिया, एक राइफल फैक्ट्री मेड, एक डीपीवीएल गन फैक्ट्री मेड, 73 जिंदा कारतूस, 55 खोखा कारतूस, 23380 रुपये नगद बरामद किए। सुंदर पाल के ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है। वह दो वर्ष से फरार चल रहा था। उसे वर्ष 2010 में एसीजेएम-2 न्यायालय से 25 आर्म्स एक्ट में अर्थदंड की सजा भी हो चुकी है।
एसएसपी बताया कि आरोपियों के पास से मिले कुछ कागजों से इस तरह की बात प्रकाश में आई है कि कि इटावा के आर्म्स डीलर मैसर्स बाबूराम यादव की लाइसेंसी असलहे की दुकान से संभवत: 315 व 12 बोर के कारतूस आरोपियों को मिले हैं। इसकी विवेचना चल रही है। दुकान रविवार को सीज करा दी गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी असलहों की खरीद फरोख्त करते थे। दो लाइसेंसी शस्त्र भी बरामद हुए हैं। जिनकी फोरेंसिक टीम से जांच कराई जाएगी।