महाराजगंज- बोर्ड की परीक्षाओं में शासन की लाख सख्ती के बावजूद नक़ल माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. अंग्रेजी और फिजिक्स का पेपर आउट होने के बाद अब हाईस्कूल विज्ञानं एक का पेपर लीक हुआ है. महाराजगंज में मंगलवार को होने वाली हाईस्कूल विज्ञानं एक का पेपर व्हाट्सएप पर लीक होने से हड़कंप मच गया. मामला देवलाली कन्या इंटर कॉलेज बांसगांव का है. सूचना मिलते ही डीआईओएस परीक्षा केंद्र पर पहुंचे तो पाया कि पेपर का पैकेट खुला हुआ था. इसके बाद केंद्र व्यवस्थापक को निलंबित करते हुए जिस कॉड का पेपर लीक हुआ था उसे बदल दिया गया.
डीआईओएस अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर जांच की गई. मामला सही मिलने पर जिस कोड का पेपर लीक हुआ था उसे बदल दिया गया है. केंद्र व्यवस्थापक को निलंबित किया गया है और मामले की जानकारी यूपी बोर्ड को दे दी गई है. मामले में पुलिस को तहरीर देकर केंद्र व्यवस्थापक समेत तीन कक्ष निरीक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है.
मंगलवार को पहली पाली में सुबह 7.30 बजे से हाईस्कूल विज्ञान की परीक्षा होनी है. सोमवार रात नटवा चौराहे पर एक दुकानदार रात में पेपर की फोटोकॉपी कराकर प्रति कॉपी 500 रुपये में बेच रहा था.
गौरतलब है कि इससे पहले हरदोई जिले में हाईस्कूल गणित का पेपर लीक हुआ था. इसके बाद चंदौली जिले से इंटरमीडिएट फिजिक्स का पेपर भी लीक हो चुका है. इस बार सख्ती की वजह से अब तक 10 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा छोड़ चुके हैं.