लखनऊ : सरोजनीनगर, घर के बाहर घुम रहे संदिग्ध व्यक्तियों को टोकना महिला के लिए मुसीबत का सबब बन गया। आरोप है कि दबंगों ने महिला से मारपीट करते हुए जेवर लूट लिए। वहीं, पुलिस ने लूट की बात से इंकार किया है।
गौरी विहार कॉलोनी निवासी निर्मला रावत के मुताबिक गुरुवार रात वह घर के बाहर खड़ी हुई थीं। उसी दौरान आधा दर्जन अज्ञात लोग उन्हें नजर आए। उन्होंने युवकों से पूछताछ की। तभी आरोपी युवकों ने निर्मला पर हमला बोल दिया। उनके मुताबिक बदमाश सोने की चेन, बाली व नाक की कील लूट कर भाग निकले।