यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में नक़ल रोकने और सुचिता बनाए रखने की तमाम कोशिशों को नकल माफिया पलीता लगा रहे हैं. ताजा मामला चंदौली जिले से है जहां इंटरमीडिएट फिजिक्स का पेपर लीक हो गया है और 100 से 500 रुपए में इसकी फोटो कॉपी बेंची जा रही है. इससे पहले हरदोई जिले में हाईस्कूल इंग्लिश का पेपर लीक हुआ था.
सूचना के मुताबिक जिले के सैयदराजा धानापुर और कमालपुर में पेपर लीक होने और बेचे जाने की खबर मिल रही है. गौरतलब है कि पिछले साल भी इन्हीं इलाकों से पेपर आउट हुआ था.
पेपर लीक की सूचना मिलने के बाद से ही आलाधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. मौके पर पुलिस और अधिकारीयों को रवाना किया गया है. बोर्ड अधिकारीयों का कहना है कि अगर पेपर सही है तो उसे बदला जाएगा.
गौरतलब है कि इस बार सख्ती की वजह से 10 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा छोड़ चुके हैं. बावजूद इसके कई जगह से पेपर लीक होने और सामूहिक नक़ल की कहबर सामने आ रही है. मेरठ, जौनपुर, हरदोई और मथुरा जिले में सीसीटीवी के बावजूद नक़ल पकड़ी गई है.