लखनऊ में पुलिस मुठभेड़ में 25 हज़ार के इनामी बदमाश संदीप के पैर में लगी गोली
लखनऊ - राजधानी में डकैती की ताबड़तोड़ घटनाओं के बाद हाई अलर्ट पर चल रही पुलिस ने आज 25 हजार के ईनामी बदमाश को दबोचने का प्रयास किया। इस दौरान फायरिंग में 25 हजार का ईनामी बदमाश संदीप घायल हो गया है। लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र में आज पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें 25 हजार का इनामी संदीप मुठभेड़ में घायल हो गया। संदीप इलाके में डकैती की कई घटनाओं में वांछित था। बदमाश संदीप यहां के पीजीआई में हत्या और सरोजनीनगर में डकैती में वांछित था।
उसके साथ पुलिस की अलीनगर सुनहरा में मुठभेड़ हुई। 25 हजार के इनामी संदीप नामक बदमाश के पैर में लगी गोली, एक अन्य साथी फरार हो गया।
इस मुठभेड़ में संदीप का एक अन्य साथी फरार हो गया। संदीप डकैती की कई वारदातों में सक्रिय था। इसे पुलिस की बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है।
पुलिस के हाथों से इनामी बदमाश का सयहोगी फरार हो गया है। इस एनकाऊंटर में किसी पुलिस कर्मी के घायल होने की खबर नहीं है।