अपराधी गोली चलाएगा तो पुलिस फूल नहीं बरसाएगी

Update: 2018-02-11 09:42 GMT
बांदा में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अपराधियों पर फूल नही बरसाये जाएंगे, उन्होंनेकहा अपराधी पुलिस पर गोली चलाएगा तो उसको भी गोली खानी पड़ेगी।
डिप्टी सीएम ने कहा कि अपराधी को पकड़ने पुलिस जाती है तो वह गोली चलाता है ऐसे में पुलिस फूल तो नही बरसाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने साफ कह दिया है कि गोली का जवाब गोली से दिया जाए, पुलिस पहले दबाव में रहती थी अब कोई दबाव नही।कानून का राज बनाने के लिए अपराधियों को मुहतोड़ जवाब देना जरूरी है।
डिप्टी सीएम ने मेडिकल कालेज में आयोजित समारोह में बांदा की 81 सडकों का लोकार्पण व 38 सडकों का शिलान्यास किया। यहां उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश से जुड़े सभी प्रदेशों के लिए चमचमाती चौड़ी सड़कें बनेंगी, इसके लिए योजना तैयार हो चुकी है। इसके बाद उन्होंने गांव भरखरी में संत कबीर समागम में शामिल हुए।

Similar News