आईटीसी उत्तर प्रदेश में 1100 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी। कंपनी के सीईओ संजीव पुरी ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की।
पुरी ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनकी कंपनी अगले पांच वर्ष में इंटीग्रेटेड कंज्यूमर गूड्स मैन्युफैक्चरिंग पर 800 करोड़ रुपये निवेश करेगी। इसमें बिस्किट, नूडल्स व स्नैक्स जैसे खाद्य पदार्थ शामिल हैं।
इसके अलावा गाजियाबाद में 15 एकड़ में लॉजिस्टिक हब बनाने की योजना है। इस पर करीब 120 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इसी तरह बुंदेलखंड में कंपनी 30 मेगावाट का एक पावर प्लांट लगाने की तैयारी कर रही है।
इस पर करीब 210 करोड़ रुपये का निवेश होगा। कंपनी ने हेल्थेकयर सेक्टर में भी निवेश का प्रस्ताव किया है। मुख्यमंत्री ने पुरी को बताया कि प्रदेश सरकार उद्यमों की स्थापना के लिए निवेशकों को तमाम सुविधाएं दे रही है। इसके लिए सेक्टरवार नीतियां लागू की गई हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि निवेश पर मिलने वाली सुविधाओं और विकास कार्यों से निवेशक प्रभावित हुए हैं और प्रदेश को निवेश के आदर्श राज्य के रूप में स्वीकार कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने पुरी को 21 व 22 फरवरी को होने वाली इन्वेस्टर्स समिट के लिए आमंत्रित भी किया। इस मौके पर अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय भी उपस्थित थे।