सहारनपुर - शहर के सेंटमैरी स्कूल के कक्षा नौ का एक छात्र स्कूल बैग में तमंचा लेकर स्कूल पहुंच गया। तमंचा देख छात्र-छात्राओं में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस छात्र को कोतवाली ले आई। पुलिस ने मां-बाप की गुहार पर तमंचा जब्त कर लिया और छात्र को छोड़ दिया। शहर के मिशन कंपाउंड स्थित सेंटमैरी स्कूल के कक्षा नौ का 13 वर्षीय छात्र स्कूल में तमंचा लेकर पहुंच गया। वहां उसने सहपाठियों को तमंचा दिखाया। छात्रों ने इसकी जानकारी प्रिंसिपल से की।
प्रिंसिपल फादर थार्सिस ने छात्र को कार्यालय में बुलाया और शिक्षकों के सामने उसका बैग चेक किया तो उसमे तमंचा निकला। पुलिस ने छात्र के पास से जंग लगा तमंचा बरामद किया। पुलिस छात्र को कोतवाली ले आई। सीओ द्वितीय मुकेश चंद मिश्रा का कहना है कि छात्र से पूछताछ के मुताबिक, उसके दादा सेवानिवृत पुलिसकर्मी हैं। तमंचा उनके पुराने संदूक में रखा था। वहीं से उठाकर छात्र ने बैग में रख लिया था। छात्र के माता-पिता सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। उनकी गुहार पर छात्र को छोड़ दिया गया।