ध्वस्तीकरण के विरोध में लोगों ने एमवीडीए में की तोड़फोड़

Update: 2018-02-09 17:06 GMT
गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर चल रही ध्वस्तीकरण की कार्वाई को लेकर शुक्रवार को एमवीडीए पहुंचे ग्रामीणों ने यहां तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद नारेबाजी करके ग्रामीण वापस लौट गए।
 एनजीटी द्वारा दिए गए आदेशों के अनुपालन में गोवर्धन के परिक्रमा मार्ग में लगातार चल रहे ध्वस्तीकरण के विरोध में आन्यौर और आसपास के गांव के ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. बसंत अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा और उसके बाद मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे। वहां ग्रामीणों ने एमवीडीए कार्यालय में तोड़फोड़ करते हुए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान ग्रामीणों की एमवीडीए कर्मियों से तीखी नोकझोंक भी हुई।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर गोवर्धन परिक्रमा में ध्वस्तीकरण को नहीं रोका गया तो उग्र विरोध किया जाएगा। इसमें होने वाली जान माल की हानि की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। काफी देर हंगामा काटने के बाद ग्रामीण वापस लौट गए। ग्रामीणों के साथ राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष कुंवर नरेंद्र सिंह भी थे।

Similar News