कोलकत्ता की अपहृत किशोरी जिले में बरामद कुड़वार एसओ नंद कुमार तिवारी ने कोलकता पुलिस को किया सुपुर्द
सुल्तानपुर: कोलकत्ता से आई पुलिस ने वहां से गायब नाबालिग किशोरी को बरामद कर लिया। कुड़वार पुलिस के सहयोग से आरोपित युवक
भी गिरफ्तार हुआ है जानकारी के मुताबिक कोलकता की मदीना खातून पुत्री सफी रूल मंडल निवासी ऐसपुर पश्चिम पाड़ा , थाना हरीन घाता ,जिला नदिया बीते 25 जनवरी 2018 को गायब हुई थी। उसका मुकदमा अपराध संख्या 20/ 18 धारा 120बी 363 ,366 दर्ज हुआ था। हरकत मे आई कोलकाता की पुलिस ने कुड़वार थाना पुलिस से संपर्क साधा और कुड़वार थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में पन्ने लाल कोरी के घर छापा मारकर किशोरी को बरामद कर लिया।
पुलिस ने आरोपित युवक बलराम नाग उर्फ मंडल (19वर्ष) सुत मानिक नाग को मौके से गिरफ्तार कर लिए गए। छापेमारी में कोलकता पुलिस के एसआई शक्ति पदो पाल, कांस्टेबल कमलदास, कांस्टेबल बेबी मंडल, कांस्टेबल लीला सिल तथा कुड़वार थाना के थानाध्यक्ष नंद कुमार तिवारी समेत कई पुलिस मौजूद रहे।