समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार ने दस महीनों में जनता को सिर्फ धोखा दिया है। वादाखिलाफी से टूटे किसान, बेरोजगारी से जूझते नौजवान, बढ़ती मंहगाई और ध्वस्त कानून-व्यवस्था से प्रताड़ित आम लोगों को हक दिलाने के लिए सपा संघर्ष करती रहेगी।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा का रवैया जनविरोधी और किसान विरोधी है। पुराना आलू सड़ गया है और नए आलू की कीमत भी अभी तय नहीं है। बच्चों को स्वेटर नहीं बंटे। राज्यपाल राम नाईक ने इस बारे में मौन धारण कर लिया है। जनता के हित में आवाज उठाना विपक्ष का दायित्व है।
उन्होंने कहा कि अपनी कमियों पर निगाह न डालकर सपा पर विधानसभा की कार्यवाही में बाधा डालने का आरोप लगाना निंदनीय और अमर्यादित है। भाजपा को राजनीतिक शिष्टाचार सीखना चाहिए। विपक्ष के लिए डराने-धमकाने की भाषा नहीं बोलनी चाहिए।