मोदी और योगी सरकार वृद्धजनों में भर रही जीवन जीने का संचार : प्रधान

Update: 2025-05-12 05:41 GMT


ब्यूरो कार्यालय

बाराबंकी।आदर्श कल्याण सेवा समिति बहराइच द्वारा संचालित आदित्य ओल्ड एज होम आलापुर ग्राम बाबूरिया बाराबंकी एवं बहराइच के राजापुर माफी में मातृ दिवस पर आश्रम प्रबंधक द्वारा वृद्ध माता-पिता को अंग वस्त्र वितरण किया गया और मिष्ठान खिलाकर आशीर्वाद लिया गया। आदर्श कल्याण सेवा समिति

प्रबंधक एवं जिले के नामचीन समाजसेवी अनिल प्रधान ने बाराबंकी और बहराइच जिले के आश्रम में अलग -अलग आयोजित किए गए कार्यक्रमों में कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार बृद्ध जनों के साथ ही मातृ शक्तियों के लिए बहुत ही सार्थक व उपयोगी योजनाओं को बढ़ावा देकर उन्हें सम्मानित करने का जो कदम उठाया है वह अत्यंत सराहनीय एवं जनउपयोगी है।श्री प्रधान ने कहा कि आज बड़ा ही महत्वपूर्ण दिन है आज के दिन हम सभी लोगों को मातृ दिवस बड़े ही श्रद्धा के साथ मनाना चाहिए क्योंकि जब हम पैदा हुए तो सबसे पहले माँ को ही जाना और माँ ने ही हम सबको पाला पोषा।हम आज जो भी हैं आज माँ के बदौलत है।

माँ शब्द ही नहीं है बल्कि संपूर्ण ब्रह्मांड की सबसे सुंदर भावना है मां शब्द पुकारते ही प्रेम त्याग बलिदान और अनंत प्यार की भावना एकाएक हमारे जहां में उत्पन्न हो जाती है मां की ममता किसी भी परिभाषा से परे होती है मां हमें सिर्फ जन्म ही नहीं देती है बल्कि हमारे जीवन को आकर भी प्रदान करती है मां ही हमारी प्रथम गुरु मानी जाती है साथ ही हमारी पहेली मित्र भी मानी जाती है किसी के साथ ही समाजसेवी अनिल कुमार प्रधान प्रबंधक ने इस अवसर पर बाराबंकी आश्रम में कार्यरत वार्डन कुमारी अनुभा श्रीवास्तव एवं बहराइच आश्रम की वार्डन श्रीमती अनुराध को निर्देशित करते हुए कहा कि मेरी ग़ैर मौजूदगी में सभी वृद्ध माता-पिता का विशेष ध्यान रखा जाए और इन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या आने पर तुरंत ही उसका समाधान किया जाना सुनिश्चित करें।इस दौरान वार्डन द्वारा सभी वृद्ध माता-पिता को नित्य प्रयोग करने की सामग्री वितरित करवाई गई। इसके पश्चात वृद्ध माता-पिता को खाद्य सामग्री वितरण करा कर सभी के साथ भोजन किया गया। सभी आवश्यक वस्तुओं का जरूरत अनुसार ससमय

वितरण करावाया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा। आश्रम वार्डन की व्यवस्था मातृ दिवस पर किसी बड़े उत्सव की तरह परिलक्षित हो रही थी।

Similar News