सुलतानपुर: पुलिस उपमहानिरीक्षक फैजाबाद ओंकार सिंह द्वारा पुलिस लाइन में कानून व्यवस्था व आगामी त्योहारो को लेकर समीक्षा बैठक किया गया। डीआईजी ने लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण, वाँछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध अतिशीघ्र कार्यवाही कर निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया । आगामी त्यौहारो शिवरात्रि व होली को लेकर भी पूर्व से ही ड्यूटी मन्दिरो आदि सवेंदनशील स्थानो पर लगाने के लिये निर्देशीत किय। डकैती, चोरी, नकबजनी, लूट आदि की घटनाओं में अंकुश लगाएं, घटित घटनाओं का अनावरण तथा रोकथाम हेतु अपराधियों का सत्यापन व कार्यवाही तथा
समुचित पुलिस प्रबन्ध हेतु निर्देशित किया गया। थानों पर लम्बित मालों के निस्तारण हेतु समस्त थानाध्यक्षों को विशेष रुचि लेकर उनका निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। डीआईजी ने कहा कि अपहृताओं की बरामदगी प्राथमिकता के आधार पर की जाये। गुमशुदा व्यक्तियों की बरामदगी हेतु टीम बनाकर कार्य किया जाये और विशेष रुचि लेकर उनकी बरामदगी कराई जाये। अज्ञात शवों के शिनाख्त की कार्यवाही में तेजी लाकर जिला मुख्यालय स्थित डीसीआरबी में उनकी फीडिंग कराई जाये। जनशिकायती प्रार्थना पत्र, आईजीआरएस प्रकरण, थाना समाधान दिवस तथा सम्पूर्ण समाधान दिवस आदि में प्राप्त प्रकरणों का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण समय से सुनिश्चित किया जायें। साथ ही सभी क्षेत्राधिकारियों द्वारा अपने सर्किल के थानों पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की गुणवत्ता की रैण्डम चैकिंग की जाये। भू-माफियाओं के विरुद्ध अतिशीघ्र कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।.समस्त थानाध्यक्षों द्वारा अपने अपने थानाक्षेत्र में प्रभावी चेकिंग करेे। खासकर पेट्रोल पम्प आदि के निकट चेकिंग कराई जाये, चेकिंग के दौरान तीन सवारी, बिना हेलमेट, बिना नम्बर प्लेट आदि का विशेष ध्यान रखकर कार्यवाही की जाये। युवाओं व अपराधियों को शतप्रतिशत चेक किया जाये। महिला सम्बन्धी अपराध तत्काल दर्ज कर कार्यवाही की जाये। स्कूल-कॉलेजों, बाजार, पार्क एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों आदि में भ्रमणशील
रहकर मनचलों पर प्रभावी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया। अवैध शराब के विरुद्ध शराब की बिक्री की पूर्णतया रोकथाम हेतु सभी थानाध्यक्ष व्यक्तिगत रुचि लेकर अधिक से अधिक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इस मौके पर एसपी अमित वर्मा, सीओ श्यामदेव आदि मौजूद रहे।