बिलारी में शीरे से भरा ट्रक पकड़ा

Update: 2018-02-05 16:17 GMT
मुरादाबाद बिलारी। नगर के स्टेशन रोड राम रतन इंटर कॉलेज के सामने आबकारी निरीक्षक ने शीरे से भरा ट्रक रोका। बिल नही दिखाने पर ट्रक को अपने कब्जे में ले कर दर्ज कराया मुकदमा । रविवार को दोपहर के बाद आबकारी निरीक्षक विवेक सिंह चौहान नगर के स्टेशन रोड पर चेकिंग कर रहे थे। तभी वहां से गुजर रहे एक शीरे से भरा हुआ ट्रक रोका। जिसमें 4 कुंतल 6 किलो शीरा भरा हुआ था और उससे बिल मांगा तो चालक ने इनकार कर दिया। आबकारी निरीक्षक ने ट्रक में सवार कुंदरकी के मोहल्ला सादात पश्चिमी निवासी जगदीश पुत्र रामअवतार और बुलंदशहर के नई मंडी अकबरपुर निवासी सतीश चंद्र पुत्र बलवीर सिंह के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया है।
रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी

Similar News