गाजियाबाद में सोमवार की सुबह अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने मंडी व्यापारी को गोली मारकर 9 लाख रूपए लूट लिए. आस-पास के लोगों ने घायल व्यापारी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल व्यापारी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. घटना इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में वसुंधरा इलाके का है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
मौके पर पहुंचे एसएसपी हरिनारायण सिंह ने बताया कि बदमाशों की गोली से घायल हुए शख्स का नाम पवन शर्मा है. वह मंडी कारोबारी है. आज सुबह करीब 5 बजे अपनी कार में सवार होकर साहिबाबाद मंडी जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उनकी कार को ओवरटेक किया. उन्होंने कार रोककर उन पर कातिलाना हमला कर दिया. पवन ने जब बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और इसके बाद नोटो से भरा बैग लेकर मौके से फरार हो गए.
इसके बाद आस-पास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस घटना से जहां एक और गाजियाबाद के व्यापारियों में रोष है. व्यापारियों ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुलिस ने बदमाशों को जल्द गिरफ्तार नहीं करती तो हम लोग आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.