इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के ताराचंद हॉस्टल के बाहर रविवार देर रात की गयी बमबाजी में तीन छात्र घायल हो गए. कर्नलगंज थाना क्षेत्र में सरेआम भीड़ वाले इलाके में बम फोड़े जाने से वहां अफरा तफरी मच गयी. इस बीच बम फोड़कर दहशत फैलाने वाले बदमाश मौके से फरार हो गये. बमबाजी की घटना में घायल हुये यूनिवर्सिटी के तीनों छात्रों को इलाज के लिये एसआरएन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
पुलिस के मुताबिक घायलों की हालत खतरे से बाहर है. सरेआम यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के बाहर बमबाजी किसने और क्यो की है घायल छात्र भी इसके पीछे की कोई वजह नहीं बता सके हैं. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी भी घटना की वजह और बम फोड़ने वालों के
बारे में जानकारी जुटा रही है. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के तीन छात्रों के घायल होने की जानाकारी मिलते ही यूनिवर्सिटी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घायल छात्रों से हाल चाल पूंछा.
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी जल्द ही घटना के आरोपियों का पता लगाकर उनकी गिरफ्तारी का दावा कर रहे हैं. दूसरी तरफ घायल छात्रों से मिलने पहुंचे इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के अध्यक्ष ने बमबाजी करने वालो की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही छात्रसंघ अध्यक्ष अवनीश यादव ने जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुये घटना का जल्द खुलासा न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.