संजय लीली भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' पर करणी सेना के विरोध से पीछे हटने की खबरों को संगठन के प्रमुख लोकेन्द्र सिंह कालवी ने झूठ करार दिया है। इस पूरे विवाद में राजपूतों की भावनाओं का सम्मान न करने पर भाजपा को राजस्थान में हुए उपचुनाव में हार से इसका जवाब मिल चुका है।
उन्होंने कहा कि 'भारत में करणी सेना जैसे कई फर्जी संगठन बन चुके हैं। मौजूदा समय में देश ऐसे 8 संगठन हैं। लेकिन देश में सिर्फ एक राजपूत करणी सेना है और मुझे इसपर गर्व है।'
पहले खबरें थी कि करणी सेना ने फिल्म देखने के बाद इसे राजपूतों के खिलाफ न मानते हुए इसका विरोध न करने की बात कही थी। इसके पीछे वजह बताई गई कि इसमें राजपूतों की वीरता को दर्शाया गया है।
आपको बता दें कि फिल्म करणी सेना के भारी विरोध-प्रदर्शन के बीच 25 जनवरी को सिनेमाघरों में लगी थी लेकिन दर्शकों को यह फिल्म बेहद पसंद आई और उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म में जिस बात को लेकर विरोध किया जा रहा है ऐसा फिल्म में कुछ भी देखने को नहीं मिला।