नैनी जेल से वायरल हुई बदमाशों की सेल्फी

Update: 2018-02-03 10:41 GMT
इलाहाबाद के नैनी सेंट्रल जेल में बंद कई बंदियों की मोबाइल से बात करते हुए फोटो वायरल हो गई है. जेल प्रशासन ने जेल परिसर में इस तरह के किसी भी वायरल फोटो होने से इनकार किया है. मामला सामने आने के बाद जेल अधीक्षक ने जांच के आदेश दे दिए है. नैनी जेल में बनी नई बिल्डिंग की एक फोटो वायरल हुई है. जेल के बरामदे में एक बंदी कुर्सी पर बैठकर मोबाइल फोन से बात कर रहा है. यह फोटो किसी ने दूर से ली और सोशल साइट्स पर वायरल कर दिया है.
इसके अलावा कई अन्य शातिर बदमाशों की ग्रुप फोटो भी जेल के अंदर खींची गई है. जिन्हें वह फेसबुक व व्हाट्स एप की डीपी में लगाए हैं. इनमें जेल में बंद शातिर अपराधी जुल्फिकार उर्फ तोता की फोटो भी है. तोता वहीं आरोपित है जिसे क्राइम ब्रांच ने धूमनगंज में मरियाडीह दोहरे हत्याकांड में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था. तोता पर यह भी आरोप है कि उसी ने जेल से साजिश रची और चकिया में रवि पासी की हत्या कर दी थी.
नैनी जेल में मोबाइल फोन का इस्तेमाल प्रतिबंधित हैं. इसके बावजूद जेल में बंद शातिर अपराधी धड़ल्ले से 4जी मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि शातिर बदमाश रात में भी मोबाइल पर सक्रिय रहते हैं और पुलिस से बचने के लिए मोबाइल एप की मदद से कॉल करते हैं. फिलहाल जांच के बाद तस्वीर साफ हो पाएगी कि इस वायरल फोटो में क्या सच्चाई हैं.

Similar News