रामपुर में बच्चों को भूख से बिलखते नहीं देख सके दंपती ने खाया जहर

Update: 2018-02-03 10:09 GMT
रामपुर - गरीबी से तंग आकर दंपती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगडऩे पर पड़ोसी दोनों को अस्पताल ले गए। जहां महिला की मौत हो गई। जबकि उसके पति की हालत गंभीर बनी हुई है। परिवार में तीन छोटे बच्चे। फिलहाल उन्हें संभालने वाला कोई नहीं है।
अजीमनगर थाना क्षेत्र के गांव दौरनिया शुमाली निवासी 32 वर्षीय प्रेम और 28 वर्षीय पत्नी मीना पन्नी की झोपड़ी में रहते थे। उनके दो बेटे एक बेटी है। दंपती मेहनत मजदूरी कर बच्चों का पालन पोषण कर रहा था। शुक्रवार को गरीबी से तंग आकर पति-पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। प्रधान जलील खां ने बताया कि पीडि़त परिवार की हालत बेहद दयनीय है। वहीं तहसीलदार हमीद हुसैन ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। लेखपाल को भेजकर जांच कराई जाएगी।  

Similar News