बांदा के डीएम की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

Update: 2018-02-02 13:04 GMT
बांदा - एक दिन पहले ही बांदा के जिलाधिकारी के पद पर कार्य भार ग्रहण करने वाले आइएएस अधिकारी दिव्य प्रकाश गिरि का सरकारी वाहन आज दुर्घटना का शिकार हो गया। दिव्य प्रकाश गिरि आज मुख्य सचिव राजीव कुमार की बैठक में शामिल होने झांसी जा रहे थे।
बांदा के जिलाधिकारी दिव्य प्रकाश गिरि का सरकारी वाहन आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मुख्य सचिव राजीव कुमार की बैठक में झांसी जाते समय उनकी सरकारी इनोवा मटौंध के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उनकी इनोवा ट्रक में पीछे से घुसी। दुर्घटना में डीएम बाल-बाल बचे। इसके बाद वह दूसरी गाड़ी से झांसी रवाना हो गए। उन्होंने कल ही कार्यभार ग्रहण किया था। दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को स्कार्ट की गाड़ी से खींच कर तत्काल डीएम आवास में अंदर खड़ा किया गया।

Similar News