15000 इनामी बदमाश दीपक धामा गुरूवार को एक पुलिस मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल गया. मुखबिर की सूचना पर बिजवाडा गांव के जंगल में छुपे बदमाश दीपक धामा को क्राइम ब्रांच टीम ने घेर लिया. खुद को घिरा पाकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन जबावी हमले में दीपक धामा घायल हो गया. घायल बदमाश को पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक स्विफ्ट गाड़ी से चार बदमाशों के इलाके में घूमने की सूचना के बाद पुलिस ने गाड़ी को रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने रुकने की बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और गाड़ी छोड़कर जंगल की ओर भाग गए. मुठभेड़ में दर्जनों राउण्ड फायरिंग हुई.
पुलिस के मुताबिक बदमाशों के जंगल में भागने के बाद मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने मठभेड़ में घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्त में आया बदमाश दीपक बागपत के चर्चित देवी सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी था. घण्टों चली मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो और बदमाश रमन और विक्रांत को गिरफ्तार किया है हालांकि इस बीच सुनील नामक एक बदमाश चकमा देकर फरार हो गया.
पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान बदमाशों के पास से एक स्विफ्ट गाड़ी, एक पिस्टल व दो तमंचा भी बरामद किया है, पुलिस की मानें तो बदमाश आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक घूम रहे थे.