जेपी यादव..
मछलीशहर।(जौनपुर) तहसील के सहीजदपुर,बरहटा निवासी रामदिन यादव के सुपौत्र युवा सपा नेता नीरज यादव ने अपने सौजन्य से समाजसेवा के तौर पर ठंड को मद्देनजर रखते हुए। क्षेत्र की गरीब विधवा महिलाओ को सौ कम्बल वितरित किया।
बताते चलें कि नीरज यादव समाजवादी पार्टी के समर्पित युवा छात्र नेता है। जो इलाहाबाद में एलएलबी कर रहे है,जो इस कार्यक्रम की इलाके में काफी सराहना की जा रही है।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने हाथों से गरीब विधवा महिलाओं में कम्बल का वितरण किया। नीरज ने बताया की समाजसेवा के कर्तव्य से जब गरीब महिला बुजुर्गो को कम्बल देकर सेवा करने का मौक़ा मिलता है तो बड़ा सुखद लगता है। उन्होंने कहा कि सभी को गरीबों की सेवा करना चाहिए।
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अशोक यादव, ब्लाक प्रमुख, विनोद पाल, मोह्मूद आलम "पप्पू" चेयरमैन, रहे। कार्यक्रम में क्षेत्र के विजय शंकर, लालसाहब यादव,संजय यादव,संजीव यादव, कैलाश यादव, राहुल, लक्ष्मीशंकर,सूरज,अजय यादव,आदि लोग मौजूद रहे।।