केंद्र को भेजी कासगंज हिंसा की रिपोर्ट, बरामद असलहों की बैलेस्टिक जांच होगी

Update: 2018-01-31 15:27 GMT
लखनऊ - कासगंज हिंसा के मामले में उप्र शासन ने गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजकर पूरे घटनाक्रम व अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी दी है। वहीं कासगंज हिंसा में एक अन्य रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। अब तक मामले में आठ मुकदमे पंजीकृत कराए गए हैं। डीजीपी ओपी सिंह का कहना है कि कासगंज में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।
एडीजी कानून-व्यवस्था आनन्द कुमार का कहना है कि एसआइटी सभी मुकदमों की विवेचना कर रही है। एसआइटी हिंसा मामले में अब तक हासिल हुए इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों (वीडियो फुटेज) का परीक्षण भी करा रही है। ताकि स्पष्ट हो सके कि किसी वीडियो में कोई छेड़छाड़ तो नहीं की गई है। इसके साथ ही पुलिस बरामद असलहों का बैलिस्टिक परीक्षण कराएगी, जिससे स्पष्ट हो सके कि हिंसा में मारे गए चंदन व घायल नौशाद को पर किन असलहों से फायरिंग की गई थी। पुलिस ने अब तक दर्ज कराए गए आठ मुकदमों के 40 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मुख्य आरोपित सलीम को गिरफ्तार करने के साथ उसके दो भाइयों व अन्य अभियुक्तों की तलाश कर रही है। पुलिस ने 80 से अधिक लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस खासकर सोशल मीडिया के जरिए अफवाहें फैलाने वालों पर सतर्क निगाह रख रही है। अधिकारियों का कहना है कि एसआइटी की जांच रिपोर्ट में घटना से जुड़े अहम पहलू सामने आ सकेंगे। कासगंज में हिंसा कहीं किसी साजिश का परिणाम तो नहीं थी। एसआइटी इस बिंदु पर भी पड़ताल कर रही है। सचिव गृह विभाग भगवान स्वरूप ने बताया कि गृह मंत्रालय को भेजी गई रिपोर्ट में पूरे घटनाक्रम के साथ ही हिंसा के बाद किए गए प्रबंध व पुलिस कार्रवाई का ब्योरा भेजा गया है। 

Similar News