कासगंज घटना पर BJP सांसद का विवादित बयान....

Update: 2018-01-31 11:00 GMT
रामपुर: सीमा पर सेना के जवानों के मारे जाने को लेकर विवादित बयान दे चुके रामपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद डॉ. नेपाल सिंह ने कासगंज हिंसा पर टिप्पणी करते विवाद खड़ा कर दिया है। सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कासगंज हिंसा जैसी घटनाओं को रोकने के काम किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंसा में मौत तो होती है, लेकिन आगे ऐसी घटना न हो इसके लिए सरकार इंतजाम करती है।
सांसद डॉ. सिंह ने कहा कि मैं भी मंत्री रह चुका हूं, घटनाएं होती है, घटनाओं के बाद कड़ाई होती है, मौत भी होती है। दोबारा ऐसी घटना न हो इसके लिए इंतजाम किए जाते है। गौरतलब है कि भाजपा सांसद पहले भी सेना पर विवादित बयान देकर माफी मांग चुके हैं। कुछ दिन पहले उन्होने आतंकी हमले में जवानों के शहीद होने पर आपत्तिजनक बयान दिया था।

Similar News