फैजाबाद में उत्तर प्रदेश के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने बुधवार को कहा कि कासगंज हिंसा मामले में सरकार ने अराजक तत्वों को चिन्हित कर लिया है. प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद है. उन्होंने कहा कि इन घटनाओं के बहाने योगी सरकार को बदनाम करने की साजिश हो रही है. सिंचाई मंत्री गोरखपुर जाते समय फैजाबाद रुके थे. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में आम आदमी पूरी तरह से त्रस्त था. प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं थी. योगी सरकार ने कानून व्यवस्था को मजबूत किया है.
सरकार की दो ही प्राथमिकता है एक विकास और दूसरी सुरक्षा. उन्होंने कासगंज मामले का जिक्र करते हुए कहा कि मामले में अराजक तत्वों को चिन्हित कर लिया गया है और कार्रवाई जारी है. कासगंज का माहौल जिसने खराब किया, उसको बख्शा नहीं जाएगा.
धर्मपाल सिंह ने आरोप लगाया कि योगी सरकार को बदनाम करने साजिश हो रही है. उन्होंने स्वच्छता को मेक इन इंडिया का ही हिस्सा बताया. साथ ही कहा कि अयोध्या में राम की पैड़ी को सुदृढ़ करना व घाटों को संवारना योगी सरकार की प्राथमिकता है. सिंचाई को लेकर मंत्री ने कहा कि अब टेल तक नहीं खेत तक किसानों को पानी मिलेगा. किसानों को लेकर सीएम योगी गंभीर हैं. बाढ़ राहत कार्य को सीएम योगी ने खुद देखा है.
बता दें कि गणतंत्र दिवस के दिन तिरंगा यात्रा के दौरान कासगंज में भड़की हिंसा में मारे गए चंदन गुप्ता मामले में पुलिस ने नामजद आरोपियों की लिस्ट जारी की है. अब तक इस मामले में 117 लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं. हिंसा में दर्ज 5 एफआईआर के तहत 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 81 लोगों को धारा-144 के उल्लंघन के आरोप में अरेस्ट किया गया है. कासगंज हिंसा के दौरान शहर में आगजनी की 7 एफआईआर भी दर्ज की गई हैं.