बिलारी SDM का जन्मदिन और कानूनगो की विदाई हुआ दोनों समारोह का आयोजन

Update: 2018-01-30 13:20 GMT
मुरादाबाद बिलारी। तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी रामप्रकाश सिंह के जन्मदिन के साथ-साथ एक कानूनगो के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उप जिलाधिकारी रामप्रकाश सिंह ने अपने जन्मदिन के मौके पर केक काटकर सभी को केक खिलाया और अपने जन्मदिन की खुशी साझा की। इसके अलावा बिलारी में तैनात राजस्व निरीक्षक नफीस अहमद के सेवानिवृत्त होने पर एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उप जिलाधिकारी रामप्रकाश सिंह और तहसीलदार राजेश कुमार ने कानूनगो नफीस अहमद को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया इसके अलावा उनके अनेक साथियों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद कर सम्मानित किया इस मौके पर दूरदराज से आए अतिथियों ने जी स्वागत किया इस मौके पर उप जिलाधिकारी रामप्रकाश सिंह ने कानूनगो रहे नफीस अहमद के कार्यशैली के बारे में बताया कि उनका मधुर व्यवहार और समय पर कार्य करना मुझे बहुत पसंद आता था इसके अलावा अन्य साथियों ने भी उनकी कार्यशैली की प्रशंसा की इस दौरान नायाब तहसीलदार सत्यपाल सिंह, रजिस्ट्रार कानूनगो मतलूब हुसैन के अलावा तहसील का पूरा स्टाफ सहित अन्य मौजूद रहे।... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Similar News