हरदोई (लक्ष्मीकांत पाठक )जिलाधिकारी ने अधिकारियों/कर्मचारियों से कहा कि 03 से 05 फरवरी 2018 तक साण्डी पक्षी महोत्सव में जनपद के सभी विद्यालयों के छात्र/छात्राओं द्वारा भाग लिया जायेगा। इसी तरह सभी अधिकारी व कर्मचारी साण्डी पक्षी महोत्सव में सपरिवार प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें और पक्षियों के संबन्ध में जानकारी प्राप्त करें। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी डा0विपिन कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट वन्दिता श्रीवास्तव, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अशोक प्रताप सिंह सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने साण्डी पक्षी महोत्सव के लोगो का अनावरण भी किया।