कैबिनेट मीटिंग में इन अहम प्रस्तावों पर मुहर

Update: 2018-01-30 12:53 GMT
लखनऊ कैबिनेट मीटिंग में अहम प्रस्तावों पर मुहर नियुक्ति संबंधी संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी पालिकाओं में अधीनस्थ कर्मचारियों का मामला अधिशासी अधिकारियों को भर्ती करने का अधिकार ऑप्टिकल फाइवर पुनर्निर्माण करने का प्रस्ताव पास लाइसेंसी कंपनी को पुनर्निर्माण कराने का प्रस्ताव पास आवास योजना से मुफ्त मिलेगा घर  दैवी आपदा से आवास प्रभावित होने पर मुफ्त घर 'वनटांगिया, मुसर जाति के लोगों को मिलेगा लाभ' बलिया में 400KV उपकेंद्र के निर्माण को मंजूरी 2018-19 के शैक्षिक सत्र की किताबों का मामला किताबों की प्रिंटिंग-पब्लिकेशन नीति को मंजूरी कक्षा 1 से 8 की किताबों के लिए मंजूरी पल्प युक्त पेपर का होगा इस्तेमाल परिवहन में स्पीड कंट्रोल डिवाइस का प्रस्ताव निरस्त पूर्व कैबिनेट के निर्णय को निरस्त किया गया 16-02-2016 कैबिनेट बैठक में पास हुआ था प्रस्ताव वेंडर का चयन नहीं हो सका था  परिवहन यानों में लगना था स्पीड कंट्रोल डिवाइस

Similar News