मुरादाबाद बिलारी। थांवला किसान सेवा सहकारी समिति पर विधायक समर्थक सत्यपाल सिंह निवासी बनियाठेर सभापति चुने गए। इसके अलावा आतिफ कमाल एडवोकेट की पत्नी नाजिश जहां को निर्विरोध उपसभापति चुना गया और यह डेलीगेशन मंगलवार को एक बजे ही पांचों सदस्यों के मतदान के बाद पूर्ण हो गया इसके अलावा थांवला किसान सेवा सहकारी समिति के सदस्यों में आतिफ कमाल एडवोकेट, आफाक हुसैन, मोहर सिंह, राहत अली, मोहम्मद अरशद, अफरोज जहां, मोहम्मद उस्मान को नामित किया गया। गत चुनाव को देखते हुए इस बार भी विधायक बिलारी मोहम्मद फहीम के समर्थकों का दबदबा रहा। थामला किसान सेवा सहकारी समिति के चुनाव परिणाम के बाद एक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें भारतीय प्रधान संगठन के संरक्षक हाजी मोहम्मद उस्मान एडवोकेट ने बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में हुआ विकास जनता को याद आ रहा है और बहुत जल्द परिवर्तन देखने को मिलेगा सहकारी समिति के सभापति सत्यपाल सिंह का उत्साहवर्धन किया विधायक मोहम्मद फहीम ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार से जनता त्रस्त हो चुकी है और आने वाला समय समाजवादी पार्टी का है। इस मौके पर राजेश कुमार, राम औतार यादव, डॉ अनीस अहमद, डम्बर सिंह ,कुंवरपाल सिंह, रहीश पाल सिंह, महेश पाल सिंह, बहादुर सिंह, मुंशी सिंह ,सोमपाल सिंह, रामपाल सिंह आदि सहित पुलिस बल सहित अनेकों ग्रामीण मौजूद रहे।.. रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद