जीआरपी एस पी प्रतीप मिश्र ने इलाहाबाद जंक्शन पर दिव्यांगो के लिये व्हील चेयर मुहैया कराई
इलाहाबाद : इलाहाबाद जंक्शन और उसके आस पास के रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग जनों की सुविधा के लिये व्हील चेयर मुहैया कराया गया है! जीआरपी एस पी प्रतीप मिश्र ने बातचीत में बताया की इलाहाबाद जंक्शन के प्लेटफार्म पर एक दिव्यांग की ट्रेन पकड़ने हेतु जमीन पर घिसटते हुए देखा था।उसके साथ उनकी बूढ़ी मां थी,जो उनकी मदद करने में पूर्णतया असमर्थ थी।मैंने दो लोगों की मदद से उन्हें सुरक्षित ट्रेन पर बैठाया। तभी से मेरे मन में पीड़ा थी।
रेलवे से बात करने पर तमाम औपचारिक कार्यवाही को देखते हुए तत्काल हम सभी आपस में सहयोग से मिलकर 8 व्हील चेयर खरीद लिए,जो इलाहाबाद जंक्शन पर स्थित कोतवाली के अलावा रामबाग,प्रयाग,नैनी,सिराथू,लालगोपालगंज के जीआरपी चौकियों पर दिव्यांगों के लिए हमेशा निशुल्क उपलब्ध रहेंगी।जिन्हें भी जरूरत पड़े,यहाँ से ले सकता है।अभी यह व्यवस्था इलाहाबाद और इस शहर के अन्य प्रमुख स्टेशन पर उपलब्ध है।शीघ्र ही मेरे अधीन कोतवाली मुगलसराय, वाराणसी,कानपुर कोतवाली जीआरपी के अलावा जौनपुर,मिर्जापुर,फतेहपुर थाना जीआरपी में भी शुरू हो जाएगी।जीआरपी हमेशा आपके सहयोग के लिए तैयार है।