अंडर-19 विश्वकप सेमीफाइनल में मुरादाबाद के शिवा ने दो विकेट लिया, घर में जश्न का माहौल
मुरादाबाद - अंडर-19 वल्र्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। भारतीय टीम की जीत में मुरादाबाद के शिवा सिंह की फिरकी का भी कमाल रहा। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज शिवा सिंह ने दो विकेट लेकर भारतीय टीम की जीत में अहम रोल निभाया। हालांकि इससे पहले खेले गए मैचों में शिवा सिंह को गेंद और बल्ले से कमाल दिखाने का मौका नहीं मिल पाया था। भारत की जीत और शिवा के शानदार प्रदर्शन के लिए घर पर हवन कराया गया था। हवन खत्म होने से पहले ही जीत की खबर आ गई।
मंगलवार को खेले गए सेमीफाइनल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 272 रन बनाए। इसमें शिवा को अंतिम ओवर में बल्लेबाजी करने का मौका मिला और वह दो गेंद में एक रन बना पाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम मात्र 69 रन पर आल आउट हो गई। इसमें शिवा ने आठ ओवर फेंकते हुए 18 रन देकर दो विकेट लिए। मुरादाबाद में उनके आवास पर सुबह से ही हवन पूजन चल रहा था। सभी घर वाले शिवा के अच्छे प्रदर्शन और भारतीय टीम की जीत के लिए हवन में शामिल हुए।
जीत मिलने पर सभी ने जश्न मनाया। दादा श्रीराम कुमार सिंह, दादी कमला रानी, मां मंजू रानी, बहन वर्तिका और छोटे भाई पर्व ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई। पिता अजीत सिंह लखनऊ में थे। उन्होंने बताया कि वह भी जल्दी उठकर मैच देख रहे थे। टीम फाइनल में पहुंच गई है और आस्ट्रेलिया को पहले मैच 100 रन से हरा चुकी है। ऐसे में टीम का मनोबल ऊंचा रहेगा और निश्चित ही भारत ही फाइनल जीतेगा।