भर्तियों में भ्रष्टाचार किया तो बर्खास्त करेंगे, सम्पत्ति भी छीन लेंगे: सीएम योगी
सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा एलान किया। योगी ने कहा कि भर्तियों में भ्रष्टाचार हुआ तो जिम्मेदारों को बर्खास्त कर न केवल जेल भेजेंगे, बल्कि सम्पत्ति भी छीन कर गरीबों में बांट दिया जाएगा।
जंगल कौड़िया ब्लाक पर जनसभा में योगी आदित्यनाथ ने दी चेतावनी
कहा कि धांधली के जिम्मेदारों की सम्पत्तियां गरीबों में बांट दी जाएंगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि नौजवान देश का भविष्य, उनकी खुशहाली देश में खुशहाली लाएगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को कैम्पियरगंज विधानसभा क्षेत्र के जंगल कौड़िया ब्लाक पर आयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 3-4 वर्ष पूर्व कैम्पियरगंज विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर लौट रहा था, चिउटहवां गांव के पास भीड़ देख कर घर में गया। पता चला कि मॉ-बाप का इकलौता बेटा सारी योग्यता रखने के बाद भी पुलिस भर्ती में चयनित नहीं हुआ, इसलिए आत्महत्या कर ली।
इसलिए जब हमारी सरकार आई तो निर्णय लिया कि बिना भेदभाव के पुलिस में भर्तिया मेरिट के आधार पर होगी। भर्तियों में भष्ट्राचार करने वालों को बर्खास्त कर जेल भेजा जाएगा, उनकी सम्पत्ति जप्त कर गरीबों में बांट दिया जाएगा। नौजवानों के साथ खिलवाड़ करने की छूट किसी को नहीं दी जाएगी, नौजवान खुशहाल होगा तो देश खुशहाल होगा। पुलिस में 1 लाख 62 हजार भर्तियां की जाएगी, बेसिक शिक्षा विभाग में 1लाख 37 हजार नियुक्तियां होगी जिनमें 68 हजार 500 की नियुक्तियां निकल चुकी हैं। अधिनस्थ सेवा चयन आयोग में 60 हजार नियुक्तियों, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा चयन आयोग में भी नियुक्तियां होगी। शिक्षित बेजारोजगारों को जहां नौकरियां देने जा रहे हैं, वहीं ज्यादा पढ़ने -लिखने से वंचित रह गए नौजवानों को प्रधानमंत्री कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षित कर रोजगार प्रदान करेंगे।
मंच पर उपस्थित ग्राम्य विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (स्वतंत्र प्रभार)राज्य मंत्री डा. महेन्द्र सिंह से मुखातिब होते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर जनपद के हर गांव में महिलाओं को स्वयं सेवी समूह बने। इन समूहों की महिलाओं को प्रशिक्षण और आर्थिक मदद उपलब्ध करा कर स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जाए।
डिग्री कालेज, स्टेडियम और आईटीआई की घोषणा की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जंगल कौड़िया के मंच से ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के नाम से जंगल कौड़िया में राजकीय डिग्री कालेज, स्टेडियम और दिवंगत ब्लाक प्रमुख रामपति यादव के नाम से आईटीआई के निर्माण की घोषणा की। उन्होंने ग्राम प्रधान को मंच पर बुलवा कर कहा कि जल्द से जल्द जिलाधिकारी के माध्यम से प्रस्ताव भेंजे और जमीन उपलब्ध कराएं। ताकि इस योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा सके। उन्होंने आईटीआई के निर्माण के लिए कहा था कि संभव हो तो पूर्व ब्लाक प्रमुख रहे रामपत यादव के गांव बुढ़ियाबारी में ही निर्माण कराया जाए।
रामपत यादव की प्रतिमा का लोकार्पण किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने काफिले के साथ सर्वप्रथम जंगल कौड़िया ब्लाक मुख्यालय पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने पूर्व ब्लाक प्रमुख रामपत यादव की प्रतिमा का लोकार्पण किया। उनके साथ ग्राम्य विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री डा. महेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे। योगी आदित्यनाथ ने मंच से दिवंगत ब्लाक प्रमुख रामपत यादव के गोरखनाथ मंदिर से लगाव की चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें गोरक्षपीठ से कोई अलग नहीं कर सकता है। उनकी प्रतिमा के अनावरण पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। सदन रहे कि रामपति यादव राष्ट्रीय स्तर के पहलवान रहे एवं ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ के शिष्य रहे थे। उन्होंने 1950 में बुढियाबारी के ग्राम प्रधान के रूप में अपना राजनीतिक करियर शुरू किया। 1955 में पहली बार जिला पंचायत सदस्य चुने गए। उसके बाद से 1962 से 1995 तक लगातार ब्लाक प्रमुख रहे।
और बुजुर्ग तप्पे को मुख्यमंत्री ने मंच पर बुला लिया
जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंच की ओर बढ़ रहे ग्राम बरियापुर के तप्पे यादव को जब पुलिसकर्मियों ने रोका तो तप्पे ने भीड़ से मुख्यमंत्री के नाम की पुकार लगाई। सीएम की नजर पड़ गई। उन्होंने तत्काल मंच पर बुलावा, राजमंत्री डा. महेंद्र सिंह इस दौरान उदबोधन कर रहे थे, उनकी खाली कुर्सी पर बिठा कर मुख्यमंत्री ने तप्पे का हालचाल पूछा। उनकी शिकायत की प्रति लेकर अपने कुर्ते की ऊपर की जेब में रख लिया। मंच से नीचे उतरे तप्पे यादव ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से युवाओं को रोजगार देने की गुहार लगाई। तप्पे हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता भी हैं।
विधायक एवं ब्लाक प्रमुख ने किया स्वागत
जंगल कौड़िया ब्लाक के प्रमुख बृजेश यादव ने मुख्यमंत्री एवं अतिथियों को स्वागत करते हुए सीएम के समक्ष मांग पत्र रखा। स्थानीय विधायक फतेहबहादुर सिंह ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए क्षेत्र के प्रति उनके लगाव की चर्चा की। उन्होंने पूर्ववर्ती मांगों को छह माह में स्वीकृति प्रदान करने के लिए आभार जताया। इसके पूर्व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का एक बड़ी माला से सम्मान भी किया। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता उपेंद्र शुक्ल, जर्नादन तिवारी, विधायक नागेंद्र सिंह, कैंपियरगंज से विधायक फतेह बहादुर सिंह, ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव, बलबीर यादव, संजय निगम, बीडीओ संदीप सिंह, रमाकांत निषाद, विजय शंकर यादव, मकसूदन मिश्र, दिनेश सिंह, ओम प्रकाश भगत, अमित सिंह मोनू, रंजीत सिंह पिंटू, केएन सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे।
150 करोड़ रुपये की योजनाओं को लाकार्पण एवं शिलान्यास किया
मुख्यमंत्री ने बाल विकास सेवा एवं पुष्ठाहार, लोक निर्माण विभाग, जल निगम 18 परियोजनाओं को लाकार्पण एवं शिलान्यास किया। इन परियोजना पर तकरीबन 150 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने जंगल कौड़िया ब्लाक मुख्यालय से सिहोरवां, मजनू, डोहरिया होते हुए डोमिनगढ़ पुल तक पिच चौड़ीकरण के लिए 34 करोड़ रुपये, पीपीगंज से मखनहा, मछरियाघाट, सरहरी होते हुए महराजगंज चौराहे तक चौड़ीकरण लागत 23.19 करोड़ रुपये, लोहरपुरवा ठाकुरनगर तक चौड़ीकरण 16.12 करोड़ रुपये, कंटाइल मार्ग से जसवल तक चौड़ीकरण लागत 29.76 करोड़ रुपये, करमैनी बलुआ खड़खड़िया मार्ग का चौड़ीकरण लागत 29.62 करोड़ रुपये और सरहरी में नलकूप का निमार्ण लागत 22.70 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया। इसके अलावा नवापार, तुर्कवलिया, सिहोरवा, करीमनगर, समेत दो दर्जन गांव में पेयजल योजना का लोकार्पण किया। इसके अलावा जंगल कौड़िया ब्लाक में 7 आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।