नेशनल कांफ्रेंस के विधायक जावेद राणा ने आजादी की मांग की है। विधायक ने पहले एक बच्चे द्वारा आजादी की मांग पर तालियां बजाकर उसे सराहा और इससे संबंधित वीडियो वायरल होने पर उसके पक्ष में तर्क भी दिए। विधायक ने कहा कि उन्हें भी आजादी चाहिए।
उन्होंने मीडिया पर मोदी और आरएसएस के इशारे पर काम करने का आरोप भी लगाया। पुंछ जिले के मेंढर इलाके के विधायक राणा के सामने अपनी फरियाद लेकर पहुंचे एक छात्र ने एमएलए से भारत से आजादी व मुक्ति की मांग की थी।
नेकां एमएलए ने किशोर छात्र की मांग पर उसकी पीठ थपथपाई और ताली बजाना शुरू कर दिया। स्कूली छात्र गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में उसके साथ कथित रूप से भेदभाव की शिकायत को लेकर एमएलए के पास पहुंचा था। छात्र की शिकायत थी कि पुरस्कार वितरण में भेदभाव हुआ।
छात्र ने इसी क्रम में आजादी की मांग की। वायरल हुए वीडियो के बारे में पूछे जाने पर विधायक ने कहा कि एलओसी के बच्चों को देश के प्रधानमंत्री मोदी से आजादी चाहिए, राज्य की पीडीपी भाजपा गठबंधन सरकार से आजादी चाहिए। एमएलए ने कहा कि मुझे भी आजादी चाहिए। जिन बच्चों के साथ भेदभाव होगा वह आजादी मांगते हैं तो इस में क्या बुराई है।