मुरादाबाद - जंगल की कटान के कारण तेंदुआ तथा बाघ के बाद अब बारहसिंघा ने भी शहरों की राह पकड़ ली है। पीतलनगरी में आज एक स्कूल में बारहसिंघा के घुस आने के कारण खलबली मची रही।
मुरादाबाद के पाकबड़ा के बागड़पुर गांव में सजंय मन्नू बडेरा सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में आज कक्षा तीन में खिड़की का शीशा तोड़कर बारहसिंघा घुस गया। आज रविवार को स्कूल में अवकाश होने के कारण बड़ी अनहोनी बच गई। स्कूल के प्रधानाचार्य बृजगोपाल यादव ने ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद बारहसिंगा को देखने के लिए ग्रामीण उमड़ पड़े। वहां पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम बारहसिंघा को पकड़कर जंगल में छोडऩे के प्रयास में लगी है।