ब्रजेश पाठक पर सपा की अभद्र टिप्पणी के बाद सियासी बवाल, अब डिप्टी CM ने डिंपल यादव का लिया नाम

Update: 2025-05-17 13:41 GMT

 उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के खिलाफ अमर्यादित और अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया, जिसके बाद इंदिरानगर निवासी नितिन पांडेय ने हजरतगंज कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. नितिन पांडेय ने समाजवादी पार्टी के आधिकारिक मीडिया सेल अकाउंट और संबंधित लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए शिकायतपत्र सौंपा.

दरअसल समाजवादी पार्टी के आधिकारिक एक्स हैंडल से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को लेकर बेहद आपत्तिजनक भाषा में ट्वीट किया गया. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. क्यूंकि राजनीति में शब्दों की मर्यादा इस ट्वीट से तार-तार होती दिख रही है. इसके बाद खुद ब्रजेश पाठक ने भी अखिलेश यादव को कोट करते हुए जवाब दिया है.

डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने किया पलटवार

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक इस पोस्ट पर पलटवार कर लिखा-"अखिलेश जी, ये आपकी पार्टी की भाषा है? ये आपकी पार्टी का आफिशियल हैंडल है!! किसी के दिवंगत माता-पिता के लिए शब्दों का ये चयन है? लोकतंत्र में सहमति-असहमति-आरोप-प्रत्यारोप सब चलते आए हैं और चलते रहेंगे पर आप अपनी पार्टी को इस स्तर पर ले आएँगे? क्या आदरणीया डिंपल जी इस स्त्री विरोधी और पतित मानसिकता को स्वीकार करेंगी? सोचिएगा!!!

बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी की प्रतिक्रिया

समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल की अभद्र भाषा पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि यह सपा अधिकृत हैंडल है, जिस पर लगभग दर्जन भर FIR दर्ज हैं. इसकी भाषा इतने निम्न स्तर की है, विशुद्ध गाली गलौज की है, जो समाजवादी पार्टी के संस्कारों को दिखाती है. किसी भी नेता की आलोचना करिए, उसके कामकाज की समीक्षा करिए, आरोप प्रत्यारोप करिए, लेकिन मां-बाप को गाली देना, पत्नी-बच्चों को गाली देना सपा के आधिकारिक मीडिया सेल के हैंडल की प्रवृत्ति बन गई है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव इस तरह की भाषा को उचित ठहराते है.

पुलिस ने जांच कर कार्रवाई की बात कही

इस मामले में अधिवक्ता केडी सिंह, स्वीटी पांडेय समेत कई अधिवक्ताओं के साथ नितिन पांडेय हजरतगंज थाने पहुंचे और इंस्पेक्टर को शिकायतपत्र सौंपा. शिकायत में डिप्टी सीएम ब्रजेश पांडक पर अमर्यादित और अश्लील भाषा के इस्तेमाल के साथ ही उनके माता-पिता पर भी अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है. हजरतगंज पुलिस ने शिकायतकर्ताओं को एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन दिया है.

Similar News