फिल्म पद्मावत पर विवाद के बीच भाजपा के विधायक वीएस राना ने फिल्म निर्माताओं पर कटाक्ष किया है। उन्होंने आरोप जड़ा है कि फिल्म निर्माताओं ने शुरू से ही क्षत्रियों को नकारात्मक दिखाया है। वह लक्ष्मी टॉकीज पर आंदोलनकारियों को समझाने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे।
फिल्म पद्मावत को लेकर आन्दोलन करने वालों की मांग पर सिकन्दराराऊ विधायक वीरेन्द्र सिंह राना व पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा लक्ष्मी टाकीज पहुंचे। यहां उन्होंने आन्दोलनकारियों को न्यायालय का सम्मान करने की बात कह कर आन्दोलन समाप्त करने को कहा। इस दौरान विधायक मीडिया से बात करते हुए फिल्म निर्माताओं पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि इनका बस चले तो पैसा कमाने के लिए सीता माता को नचा दें, दुर्गा माता को नचा दें। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वे फिल्म पद्मावत का समर्थन नहीं करते, लेकिन वे न्यायालय का समर्थन करते हैं।