अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में दूतावास के नजदीक बड़ा धमका हुआ है. इस धमाके में 40 लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं करीब 80 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. अच्छी खबर ये है कि भारतीय दूतावास को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
एक चश्मदीद के मुताबिक विस्फोट जम्हूरियत अस्पताल के सामने दोपहर लगभग 12.50 बजे हुआ, जहां कई सरकारी कार्यालय स्थित हैं. चश्मदीद ने कहा, "हमें इलाके में भयानक विस्फोट सुनाई दिया, जो सिदारत स्क्वेयर से कुछ मीटर दूर है. फिलहाल, पूरे इलाके को सील कर दिया गया है."
सुरक्षा बलों ने एहतियाती कदम के रूप में इलाके को घेर लिया है. किसी भी आतंकी संगठन ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. लगभग 50 लाख आबादी वाले इस राजधानी शहर में पिछले कुछ सालों से लगातार आतंकवादी हमले हो रहे हैं.
काबुल में स्थित एक आलीशान होटल पर तालिबान ने 20 जनवरी को हमला किया था. इस हमले में 14 विदेशियों सहित 20 से अधिक लोग मारे गए थे और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे.