लखनऊ : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एंटी करप्शन ब्रांच ने गुरुवार को केंद्रीय विद्यालय गोमतीनगर के हेड क्लर्क वीरेन्द्र सिंह को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने वीरेन्द्र के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत एसीबी लखनऊ में मुकदमा दर्ज किया है।
गोमतीनगर के उजरियांव निवासी जफर सादिक ने 22 जनवरी को सीबीआई की एसीबी लखनऊ से लिखित शिकायत की थी कि केंद्रीय विद्यालय गोमतीनगर के हेड क्लर्क वीरेन्द्र सिंह उनका लंबित भुगतान कराने के लिए रिश्वत की मांग कर रहे हैं। इस शिकायत के आधार पर सीबीआई ने गुरुवार को वीरेन्द्र सिंह को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
सादिक का कहना है कि उनकी फर्म मेसर्स एमजे सादिक आर्ट्स केंद्रीय विद्यालयों व अन्य विद्यालयों में पेंटिंग व आर्ट्स का कार्य करती है। फर्म ने अगस्त 2017 में केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर में पेंटिंग व अन्य साज-सज्जा का कार्य किया था। इस कार्य के बदले फर्म ने 32900 रुपये का बिल विद्यालय को दिया था, जिसका भुगतान अभी लंबित है। इससे पहले विद्यालय में किए गए कार्य के बदले उन्हें 28000 रुपये का भुगतान प्राप्त हुआ था। विद्यालय के हेड क्लर्क इस भुगतान को रोककर दोनों बिलों के बदले 15 प्रतिशत की दर से रिश्वत के तौर पर 10 हजार रुपये की मांग कर रहे थे। 22 जनवरी को जब वह उनसे मिले तो बहुत अनुरोध करने पर वह अनमने मन से 5 हजार रुपये रिश्वत लेने को तैयार हो गए। वह रिश्वत नहीं देना चाह रहे थे, इसलिए उन्होंने सीबीआई से इसकी शिकायत कर दी। सीबीआई ने इस मामले में नियमित मुकदमा दर्ज कर इंस्पेक्टर ओंकार सिंह को जांच सौंप दी है।