सेक्स स्कैंडल मामले में जोड़ तोड़ में जुटे आरोपी पुलिस ने कसा शिकंजा कईयों ने छोड़ा शहर

Update: 2018-01-24 10:23 GMT
बस्ती। यूपी, 
   बस्ती जिले के नगर में ही दर्जनों सफेदपोशों के होश उड़ा देने वाली सेक्स स्कैंडल मामले में कोतवाली पुलिस को रैकेट से जुड़ी चार युवतियो की तलाश है। पुलिस के मौजूद ऑडियो में 4 युवतियों का जिक्र बार-बार किया गया पता किया जा रहा है कि सभी बस्ती की है या बाहर से आकर गंदा धंधा यहां कर रही है।
   ज्ञात हो कि 19 जनवरी को पति विपुल श्रीवास्तव के खिलाफ कोतवाली में सेक्स रैकेट चलाने संबंधी मुकदमा दर्ज कराने वाली उनकी पत्नी ने पुलिस को पति की मोबाइल में रिकॉर्ड 29 ऑडियो सौपा था ऑडियो सुनने पर पता चला कि इस रैकेट में शहर के कई सफेदपोश शामिल है जिसमें सर्वाधिक संख्या दवा व्यापारी बैंक कर्मचारी और कारोबार से जुड़े लोगों का है तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी हैं मामले में नया मोड़ तब आ गया जब ऑडियो को सुनने के बाद अनिल वर्मा ,,खलनायक से पुलिस ने पूछताछ की खुद को बेकसूर बताते हुए उस ने खुलासा किया कि इस प्रकरण की जड़ में हाल ही में चुनाव लड़ने वाले एक वरिष्ठ बसपा नेता है उसी के इशारे पर मुकदमा दर्ज कराया गया है सूत्रों के मुताबिक खलनायक द्वारा नाम का खुलासा करने के बाद बसपा नेता जिला छोड़ फरार हो गए वह कोतवाली पुलिस अब ऑडियो में बार बार जिक्र की गई 4 युवतियों की तलाश जारी कर दी है सूत्रों के मुताबिक इन युवतियों को आरोपियों को पास भेजने वाली सरगना कंपनी बाग चौराहे पर किराए पर रहती है अन्य जनपद की रहने वाली महिलाओं को चारों युवक युवतियों को लखनऊ नेपाल बस्ती में आरोपियों को उपलब्ध कराते थे चर्चा है कि सेक्स स्कैंडल में फंसे सफेदपोश अपने रसूख का इस्तेमाल कर मामले को रफा-दफा करने का दबाव बना रहे हैं इसमें कई खाकी वाले भी शामिल है लखनऊ से भी फोन करवाया जा रहा है लेकिन स्पेशल शर्मा के कड़े तेवर और प्रभारी कोतवाली चंद्रमोहन भाटिया की सक्रियता के चलते ऐसा होना संभव प्रतीत नहीं होता दिख रहा , पुलिस जांच का दायरा बढ़ाते जा रही हैं जल्द हो सकता है खुलासा ,पुलिस} के लाख दावों के बाद भी आरोपी घूम रहे हैं। 
   इनका नेटवर्क अयोध्या लखनऊ गोरखपुर आदि क्षेत्रों से भी हो सकता है । क्योंकि यहां पर भी सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ पुलिस कर चुकी हैं। यहां भी सेक्स रैकेट बड़े पैमाने पर चलते थे , जिसमें कई सेक्स वर्कर, बाजारू लड़की युवतियां व युवक गिरफ्तार हो चुके हैं।

Similar News