सड़क हादसे में पूर्व एमएलसी बच्चा यादव की पत्नी की मौत

Update: 2018-01-22 10:39 GMT
गाजीपुर : नगर कोतवाली क्षेत्र भूतहिया टांड़ के पास सोमवार की सुबह सड़क हादसे में पूर्व एमएलसी बच्चा यादव की पत्नी की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने वाराणसी गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह जाम को समाप्त कराया।
बताया जा रहा है कि पूर्व एमएलसी बच्चा यादव की 60 वर्षीय पत्नी पार्वती देवी किसी काम से प्रकाश नगर चौराहे के पास से गुजर रही थी। तभी एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही आसपास भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। घटना के बाद लोगों ने चक्का जाम कर दिया यह चक्का जाम कई घंटे तक चला घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है परिवार के सदस्यों का रो रोकर बुरा बुरा हाल है ।उधर पुलिस ने किसी तरह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Similar News