भारत का 'बिन लादेन' अब्दुल कुरैशी गिरफ्तार

Update: 2018-01-22 08:02 GMT

26 जनवरी से ठीक पहले दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दिल्ली पुलिस ने सिमी और इंडियन मुजाहिदीन आतंकी अब्दुल सुभान कुरैशी को गिरफ्तार किया है। कुरैशी का नाम 2008 में गुजरात में हुए सीरियल बम विस्फोट के मास्टर माइंड के तौर पर वांछितों की सूचियों शामिल था। कुरैशी की तलाश उस वक्त शुरू हुई जब 26 जुलाई 2008 को गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में 21 बम विस्फोट हुए थे।  

अब्दुल कुरैशी के नाम की घोषणा गुजरात पुलिस की तरफ से संदिग्ध के तौर पर उस वक्त जारी हुई जब एक टेलीविज़न चैनल को अमेरिकी नागरिक के वाईफाई कनेक्शन का इस्तेमाल करते हुए ई-मेल भेजा गया था। कुरैशी उर्फ तौकीर की तलाश दिल्ली, बेंगलुरू और 2006 में मुंबई की लोकल ट्रेन में हुए विस्फोट में भी थी। इस खूंखार आतंकी की गिरफ्तारी को लेकर गुजरात के एंटी टेरर स्क्वॉड (एटीएस) और अहमदाबाद अपराध शाखा (क्राइम ब्रांच) लगातार दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के अधिकारियों के संपर्क में थी।

कुरैशी को भारत का बिन लादेन कहा जाता था जो अपना वेश बदलने में मास्टर था। जिसके चलते कई बार उसने पुलिस को भी गच्चा दे दिया। कुरैशी को बम का एक्सपर्ट कहा जाता था। उसने बेंगलुरू और हैदराबाद की टॉप आईटी कंपनियों के साथ काम किया था। गौरतलब है कि इससे पहले खुफिया सूत्रों ने यह जानकारी दी थी कि 26 जनवरी से पहले आतंकियों ने दिल्ली को दहलाने की साजिश रची है। खुफिया इनपुट में यह बताया गया था कि तीन आतंकी दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में आकर छिपे हुए हैं। उसके बाद से ही राजधानी को हाई अलर्ट पर रखा गया था।

Similar News