शुएब निजाम की किताबों पर चर्चा: बंटवारे के दौर की तस्वीर पेश करता उपन्यास

Update: 2025-12-07 13:21 GMT

लखनऊ, 7 दिसम्बर।

बंटवारे के समय के हालात और उस दौर में समुदाय को झेलनी पड़ी मुश्किलों को रेखांकित करता है लेखक शुएब निजाम का उपन्यास “गर्द-ए-सफर”। यह उपन्यास नई पीढ़ी में राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने का संदेश भी देता है। यह विचार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, पूर्व आईएएस डा. अनीस अंसारी ने व्यक्त किए।

उसलूब ऑर्गनाइजेशन द्वारा हिंदी संस्थान, हजरतगंज के प्रेमचंद सभागार में शुएब निजाम की दो पुस्तकों—उपन्यास “गर्द-ए-सफर” और रेखाचित्र संग्रह “सर-ए-सय्यारगान-ए-सुख़न”—पर केंद्रित विचार गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम का संचालन डा. हारून रशीद ने किया।

डा. अंसारी ने अपने वक्तव्य में 2022 के एक सर्वेक्षण का हवाला देते हुए कहा कि “पसमांदा मुसलमान आज भी सबसे पीछे हैं। राजनीतिक चेतना जगाना समय की जरूरत है।”

अध्यक्षीय संबोधन में लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष डा. अनीस अशफाक ने कहा कि 242 पृष्ठों का यह उपन्यास गांव की जीवन शैली, तहजीब और बदलते समय के बीच उभरते भय तथा उम्मीदों को बारीकी से सामने लाता है।

कानपुर की डा. गुलरेजा अदीबा ने उपन्यास की मंजरकशी और पात्रों की मानसिकता में समय के साथ होते बदलाव की सराहना की। वरिष्ठ रचनाकार डा. आयशा सिद्दीकी ने कहा कि उपन्यास में महिला चरित्र मजबूत दिखाई देते हैं, लेकिन इनके माध्यम से यह संकेत भी मिलता है कि महिलाएं लंबे समय से दबी-कुचली रही हैं।

शकील सिद्दीकी ने शुएब निजाम को “अल्फाज़ का जादूगर” बताते हुए कहा कि उपन्यास कथा साहित्य की अपेक्षाओं पर पूरी तरह खरा उतरता है और प्रत्येक चरित्र को सशक्त रूप से गढ़ा गया है।

इससे पहले लेखक शुएब निजाम ने नैयर मसूद सहित अनेक साहित्यकारों के साथ बिताए समय और अपने रचनाकर्म के अनुभव साझा किए।

रेखाचित्र संग्रह पर बोलते हुए डा. उमैर मंजर ने कहा कि इन खाकों में “अब मिट चुका लखनऊ” जीवंत रूप में दिखाई देता है और यह किताब अदबी गतिविधियों का विस्तृत कैनवस प्रस्तुत करती है। लेखिका सबाहत आफरीन ने रेखाचित्रों की भाषा-शैली की प्रशंसा की।

कार्यक्रम में संयोजक शाहिद अख्तर एवं ज़फर गाज़ी के साथ प्रतुल जोशी, महेंद्र पाठक, दिव्य रंजन सहित बड़ी संख्या में साहित्यप्रेमी, शोधार्थी और अध्यापक उपस्थित थे। श्रोताओं ने इस आयोजन को समकालीन उर्दू कथा-परंपरा की समझ को आगे बढ़ाने वाला बताया।

Similar News