सीबी पालीवाल अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के चेयरमैन नियुक्त

Update: 2018-01-22 07:49 GMT
लखनऊ - उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़े पैमाने पर सरकारी भर्ती करने की तैयारी के क्रम में आज उत्तर प्रदेश राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का भी विधिवत गठन कर दिया है। इसमें सेवानिवृत आइएएस अधिकारी सीबी पालीवाल को चेयरमैन बनाया गया है।
प्रदेश में लंबे समय से खाली पड़े उत्तर प्रदेश राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पर सरकार मेहरबान हो गई है। आज इसके चेयरमैन पद पर सेवानिवृत आइएएस अधिकारी चंद्रभूषण पालीवाल के नाम पर मुहर लगा दी गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मुख्य सचिव राजीव कुमार ने आज अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) का गठन कर दिया है।
चन्द्रभूषण पालीवाल को इसका अध्यक्ष बनाया गया है। हृदय नारायण राव, डॉ. सीमा रानी, डॉ. ओंकार प्रसाद मिश्र, अरूण कुमार सिन्हा तथा डॉ. अशोक कुमार अग्रवाल को आयोग के सदस्य होंगे। सरकार ने बीते तीन अगस्त को इस आयोग के गठन के लिए प्रस्ताव मांगा था। अखिलेश सरकार में प्रदेश में 80 नेताओं को अलग अलग निगमों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और विभागों में एडवाइजर के तौर पर तैनाती मिली थी।
योगी आदित्यनाथ के प्रदेश के सीएम के पद पर शपथ लेने के बाद 19 मार्च को तत्कालीन मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने अगले ही दिन आदेश जारी कर सभी गैर शासकीय सलाहकारों, निगमों, विभागों व समितियों में अध्यक्षों, उपाध्यक्षों और सदस्यों को हटाने का आदेश जारी किया था।
चेयरमैन चंद्रभूषण पालीवाल राज्य के साथ ही केंद्र सरकार की सेवा में भी लंबे समय से रहे हैं। उनको केंद्र सरकार ने जुलाई 2010 में भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) का सीवीओ (मुख्य सतर्कता अधिकारी) के पद पर भी तैनात किया था। 

Similar News