शहीद बीएसएफ जवान के पिता परिवार सहित धरने पर बैठे, सीएम और राजनाथ को बुलाने पर अड़े

Update: 2018-01-22 07:43 GMT
बीएसएफ के शहीद चंदन राय का पार्थिव शरीर सोमवार को उनके गृह जनपद चंदौली पहुंचा. शव पहुंचने के बाद पिता परिवार सहित धरने पर बैठ गए और शहीद का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया.
शहीद के परिवार की मांग है कि जब तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और और गृहमंत्री राजनाथ सिंह नहीं आएंगे तब तक शहीद के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा.
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पकिस्तान की तरफ से हुई गोलाबारी में पूंछ के राजौरी सेक्टर में चंदौली जिले के रहने वाले बीएसएफ जवान चंदन राय शहीद हो गए थे. 28 फरवरी को शहीद चंदन राय की शादी होने वाली थी. उनकी मौत के बाद से ही गांव में सन्नाठा पसरा हुआ है और परिवार में मातम है.
पाकिस्तानी रेंजर्स ने बिना किसी उकसावे के बीएसफ के गश्ती दल पर गोलीबारी की. इस घटना में कांस्टेबल चंदन राय गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी मौत हो गई. शहीद चंदन राय के परिवार में चार भाई और तीन बहनों में तीसरे नंबर के थे. घटना के बाद से पूरा परिवार सदमें में है.

Similar News