इलाहाबाद : माघ मेला में सरस्वती मार्ग पर मौनी बाबा के शिविर में आग लगने से हड़कंप मच गया। शिविर में मौजूद साधु-संत तुरंत शिविर परिसर से बाहर की ओर भागे। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ी भी पहुंची। दमकल कर्मियों और पुलिस की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। शिविर में रखा साधु-संतों का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया।