मुरादाबाद बिलारी। उप जिलाधिकारी रामप्रकाश सिंह ने बताया कि सार्वजनिक स्थल पर अगर कोई व्यक्ति ध्रुमपान करता पाया गया तो उसको ₹200 का जुर्माना भरना पड़ेगा इसी को लेकर के उन्होंने कहा कि तहसील परिसर, एसडीएम कोर्ट, थाना परिसर, सिनेमा हॉल आदि किसी भी सार्वजनिक स्थल पर कोई भी व्यक्ति ध्रुमपान करता पाया गया तो उसे ₹200 वसूल लिए जाएंगे यह मुहिम तंबाकू नियंत्रण को चलाई गई है।.. रिपोर्ट वारिस पासा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद